उज्जैन
ईओडब्ल्यू की टीम ने आज ३१ मई को दलोदा ज़िला मन्दसौर के पूर्व पंचायत सचिव दिनेश चंद्र शर्मा के भोपाल इंदौर और मंदसौर के ५ ठिकानो पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में छापे डाले है। जिसमे
करोड़ों की सम्पत्ति का पता चला है। आरोपी के ख़िलाफ़ पूर्व में ९ अपराध क़ायम हो चुके है तथा ज़िला बदर भी किया जा चुका है । २०२० दिसम्बर में बर्खास्त किया गया था
अभी तक तलाश में
१ तीन मंज़िला मकान दलोदा ज़िला मन्दसौर
२ फ़्लैट्स लोटस टाउन्शिप अरबिंदो हॉस्पिटल के सामने इंदौर
3 मकान हर्षवर्धन नगर
भोपाल एक फार्म हाउस
4 दलोदा के पास ७ बीघा में लगभग २ हेक्ट कृषि भूमि तलशि के दौरान।