भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में फिर घमासान मचा हुआ है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के कुछ नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी से मिलकर कांग्रेस के कुछ नेता मुझे कमजोर करने में जुटे हुए हैं। अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के संपर्क में है।पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिटी टुडे की टीम से बात करते हुए कहा कि कुछ नेता बीजेपी में चले गए, लेकिन अभी भी पार्टी के अंदर मेरे विरोधी नेता मौजूद हैं। अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के संपर्क में है। वहीं कांग्रेस नेता मुझे कमजोर करने में लगे हुए हैं। लेकिन मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं, डंके की चोट पर अगला चुनाव जीतूंगा।.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नहीं करवाया कोई सर्वे
कमलनाथ की सर्वे रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने फिलहाल कोई सर्वे नहीं करवाया है। ये समझने वाली बात है कि यदि पार्टी का मुखिया सर्वे करा रहा है तो वो डैमेंजिंग में खबरें बाहर क्या भेजेगा। बीजेपी से अधिक कांग्रेस को नेताओं को मुझसे डर है इसलिए खबरों को प्लांट करवाई जाती है। सूत्रों अनुसार मध्य प्रदेश का हर जागरूक नेता कार्यकर्ता मालवा क्षेत्र के इंदौर अंचल की राजनीति से वाकिफ है कि कांग्रेस के अंदर सज्जन वर्मा का विरोध भा जा पा के साथ मिलकर कौन-कौन से वरिष्ठ कांग्रेस नेता करते हैं.