गणेश मरावी
स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं पर संगोष्ठी का आयोजन
October 16, 2025
0
डिंडौरी। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) की कक्षा के शुभारंभ अवसर पर “स्वदेशी शक्ति - राष्ट्र शक्ति : स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र चौहान के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीरदत्त तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सदस्य, चेतराम अहिरवार, जिला समन्वयक गायत्री परिवार, प्रोफेसर अमर सिंह उददे, प्रोफेसर चंद्र विजय कॉलेज डिंडोरी, तथा गणेश सिंह राजपूत, विकासखंड समन्वयक डिंडोरी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश सिंह राजपूत द्वारा सीएमसीएलडीपी कोर्स की जानकारी प्रदान कर किया गया। इसके पश्चात चेतराम अहिरवार ने प्राकृतिक खेती एवं विकसित भारत अभियान 2047 पर अपने विचार रखे। प्रोफेसर अमर सिंह उददे ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका, ग्रामीण विकास, कृषि, स्वदेशी जागरण, आत्मनिर्भर भारत तथा लघु उद्योग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि सुधीरदत्त तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए गरीब कल्याण योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, किसान सम्मान निधि योजना, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी जागरण अभियान रैली निकाली गई, जिसमें “स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” का संदेश दिया गया। अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Tags
