थाना परिसर बैरसिया में हुआ आयोजन, पुलिस अधिकारियों और समिति सदस्यों ने ली जनसेवा की प्रेरणा
24-10-2025बैरसिया। थाना परिसर बैरसिया में बुधवार को ग्राम एवं नगर रक्षा समिति सम्मेलन तथा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी (देहात) नीरज चौरसिया, एसडीओपी बैरसिया सर्वप्रिय सिन्हा, थाना प्रभारी बैरसिया वीरेन्द्र सेन, थाना प्रभारी नजीराबाद अरुण शर्मा, थाना प्रभारी गुनगा कृष्ण ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में रक्षा समिति सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पुष्पगुच्छ से स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने रक्षा समिति सदस्यों को रक्षा समिति टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि—“हम सभी समाज, राष्ट्र और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एकजुट हुए हैं। देशभक्ति और जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर रक्षा समिति सदस्य पुलिस के सहयोगी बनकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।”एसडीओपी सर्वप्रिय सिन्हा ने कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य निष्ठा और लगन से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने समिति सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन नगर के वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुबे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन थाना प्रभारी बैरसिया वीरेन्द्र सेन ने किया। इस अवसर पर समिति सदस्य इजरायल खान, राहुल सेन, मनोहर पाल, भारत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं नगर रक्षा समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दीपावली की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दी गईं और सामूहिक सद्भाव एवं एकता का संदेश दिया गया।
अलीम पठान
