Type Here to Get Search Results !

पुलिस कमिश्नर ने दिया टास्क, क्राइम ब्रांच ने भवरकुआं डकैती में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार

 

इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पिछले दिनों दिनदहाड़े डकैती की घटना घटी थी . इस घटना के बाद से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा कर दी थी। जिसमें से 10 हजार के इनामी लुटेरा मोहम्मद सगीर को आज पकड़ने में क्राइम ब्रांच टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है की पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने उक्त मामले को चुनौती स्वरुप लेते हुए क्राइम ब्रांच को कार्यवाही सौंप रखी थी।


डकैती की ये पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से बदमाशों के फुटेज निकालकर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.वही पुलिस की सर्चिंग आगे बढ़ी तो सामने आया कि बदमाश मुख्य मार्ग से जाते दिखाई दे रहे थे . इंदौर पुलिस कमिश्नर ने  बदमाशों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. मामले में त्वरित कार्यवाही करने लिए पुलिस कमीशनर हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर क्राइम ब्रांच टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया को टास्क दिया था। जिसमें 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी। पकड़ाए आरोपियों ने पूछताछ में कबुला था की लूट के लिए राजेंद्र पाटीदार ने ही योजना बताई थी। पाटीदार का वैष्णव के घर में आना-जाना लगा रहता था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने पाटीदार को पकड़ा था आरोपी ने  10 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोहम्मद सगीर का पता ठिकाना बताया जिसके बाद क्राइम टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया ने खजराना काकड़ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.