Editor in Chief: punam choukikar (Gutthi times)
शिवपुरी, Sep 09, 2024
शिवपुरी जिले के करैरा जेल में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के द्वारा भोपाल से आये हुए बी.के.आशीष भाई ने श्रेष्ठ जीवन की विधि तथा कर्मों की गति पर प्रकाश डाला।बी.के. श्याम भाई ने नशा ना करना है।
और न कराना है। सभी से प्रतिज्ञा कराई।बी.के. निलेश भाई ने सभी कैदियों का मनोरंजन तथा उमंग उत्साह भरकर उनका मनोबल बढ़ाया।बी.के. सुनील भाई ने कहानी के माध्यम से उन्हें अच्छे कर्म ,मेहनत और सुखी जीवन का महत्व बताया।