पुणे. स्टूडेंटस के लिए राहत की खबर है। राज्य में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए सीईटी एग्जाम 21 अगस्त को ली जाएगी। इस बारे में महाराष्ट्र राज्य व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को टाइम टेबल भी जारी कर दिया। इसके मुताबिक सीईटी परीक्षा 21 अगस्त सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीईटी के लिए 20 जुलाई से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा फीस कितनी होगी
ये होगा एग्जाम पैटर्न
सीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश, गणित ( भाग1 और 2), विज्ञान और टेक्नॉलॉजी( भाग1 और 2), सामाजिक शास्त्र ( इतिहास, राज्यशास्त्र, भूगोल) इनमें से प्रत्येक विषयों में 25-25 अंकों को मिलाकर कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। कोरोना की वजह से जो 25% का कोर्स छोड़ा गया है उस पर कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट से ली जाएगी। स्टूडेंटस आवेदन करते समय मीडियम का चयन जरूर करें। साथ ही अपना Postal Adress भी सही लिखें उसी के आधार पर परीक्षा केन्द्र दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार रिजल्ट 100% होने के कारण प्रवेश के लिए भी ‘मारामारी’ होगी। सीईटी में अच्छा स्कोर ही स्टूडेंटस को उनके पसंद के जूनियर कॉलेज में एडमिशन की इच्छा को पूरी करेगा। एडमिशन के पहले राउंड में सीईटी देने वाले स्टूडेंटस को प्राथमिकता दी जाएगी।