सारणी। श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव सारणी की नगरी में अल्प समय के लिए प्रवास पर रुके जनजातीय कार्य,लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ.कुँवर विजय शाह जी से साजन भेंट किया एवं सतपुड़ा विश्राम गृह(अपर रेस्ट हाउस) में आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष किशोर वरदे जी, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह जी बगडोना मण्डल अध्यक्ष दीपक सिनोटिया सतीश चौरे बाबू सिंह सुजीत सिंह राहुल कबसे प्रवीण सोनी जी सहित साथीगण उपस्थित थे।।।