रा तीन दिवसीय नेत्र शिविर का रविवार को समापन हो गया है। कार्यक्रम में भर्ती कर ऑपरेशन हुए मरीजों को अनेक प्रकार की सामग्री वितरित की गई। शिविर 2 जनवरी से शुरू हुआ था। इसमे 2, औऱ 3 जनवरी को मरीजों की जांच कर उन्हें ऑपरेशन के लिए भेजा गया। इन सभी मरीजों का क्लब द्वारा निःशुल्क इलाज कराया गया।
समापन मौके मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री मौजूद रहे। विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि यह एक बड़े यज्ञ के बराबर का कार्य है। लगातार 32 वर्ष से निरंतर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अन्य संस्थाएं भी इस तरह के शिविर का आयोजन करती है, लेकिन लगातार इतने वर्ष कोई नहीं कर पाता है।
उन्होंने कहा कि यदि आपके प्रयास से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो इससे बड़ा और कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता है। जिनकी आंखों में परेशानी थी। इस ऑपरेशन के बाद उनकी आंखों की रोशनी बढ़ गई है। अब वह जब-जब इन आँखों से देखेंगे तो निश्चित रूप से लायंस क्लब भोपाल कपल और उन सभी सहयोगियों को दुआयें देंगे। मैं भी विधायक इस नाते सभी आयोजक और सहयोगियों को सफल आयोजन की बधाई देता हूँ।