बाड़ी जनपद की ग्राम पंचायत धौखेड़ा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर संपन्न
बरेली। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शनिवार को बाड़ी जनपद की ग्राम पंचायत धौखेड़ा में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बाड़ी जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रभा ब्रजगोपाल पटेल,, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, एसडीएम संतोष मुद्गल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी और अधिकारी भी सम्मिलित हुए। शिविर में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा शिविर आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि शासन द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिले में योजनाओं के लाभ से शेष रहे हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के माध्यम से गॉव में ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेते हुए उनका निराकरण किया जा रहा है। जो भी ग्रामीण पात्र होने के बाद भी योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हैं, वह यहां आवेदन दें। जिससे कि उन्हें भी योजनाओं का लाभ मिले। शिविर में आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, खसरा–खतौनी की नकल सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।