नई दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच इस साल एच5एन1 इन्फ्लूएंजा ( बर्ड फ्लू) के मरीज की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स में भर्ती एक 11 वर्षीय बच्चे की बर्डफ्लू से मौत हो गई है। बच्चे के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लड़के को दो जुलाई को निमोनिया और ल्यूकेमिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 जुलाई को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उसकी कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा की जांच की गयी। उसके सेंपल में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई। सेंपल में इन्फ्लूएंजा संक्रमण मिला।
नमूने को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया, जहां उसमें H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण की पुष्टि हुई। सूत्र ने बताया कि मामले का विवरण राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेज दिया गया है और उनकी टीम ने संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।