Type Here to Get Search Results !

कैसा रहेगा आपका आज का दिन (3 जुलाई 2021)



 मेष – धन का व्यय संभव है, तनाव पूर्ण वार्ता से बचें, कार्य पर ध्यान अवश्य दें।


वृष – अधिकारियों के समर्थन से सफलता, कार्यकुशलता से संतोष होगा ।


मिथुन – चिन्ताए कम होंगी, सफलता के साधन जुटाएं, शुभ समय ।


कर्क – बड़े लोगों से मेल-मिलाप होगा तथा समृद्धि के साधन बनेंगे।


सिंह – स्त्री वर्ग से हर्ष-उल्लास होगा ,समृद्धि के साधन बनेंगे।


कन्या – प्रतिष्ठा की चिंता रहेगी, संघर्ष से अधिकारियों का व्यय भार बढ़ेगा।


तुला – कुटुम्ब और धन की चिन्ता बनी रहेगी, परिश्रम के साथ कार्य अवश्य बनेंगे।


वृश्चिक – प्रत्येक कार्य में बाधा क्लेश, स्थिति सामर्थ्य योग्य बनेगी।


धनु – दैनिक कार्यगति मंद रहेगी, परिश्रम से कार्य अवश्य बनेंगे।


मकर – तनाव क्लेश व अशान्ति, धन का व्यय, मानसिक अशान्ति रहेगी।


कुंभ – कार्य कुशलता से संतोष होगा। व्यवसायिक समृद्धि के कार्य अवश्य बनेंगे।


मीन – कुटुम्ब के कार्य में समय बीतेगा तथा हर्षप्रद समाचार मिलेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.