मंडीदीप में सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित भाषण के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग
मंडीदीप/रायसेन।
सर्व ब्राह्मण समाज संगठन मंडीदीप, जिला रायसेन ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ विवादित भाषण को लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
संगठन का आरोप है कि 23 नवंबर 2025 को भोपाल के आंबेडकर मैदान, तुलसी नगर में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की पुत्रियों को लेकर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिससे समाज में व्यापक रोष व्याप्त है।
संगठन ने ज्ञापन में कहा कि संबंधित भाषण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर उनके मोबाइल फोन में देखी गई है, जिससे समाज में असंतोष और नाराज़गी बढ़ी है। प्रार्थीगण ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि अन्य वर्गों की भावनाओं को भी आहत करती है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त भाषण भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(ग), 353(2) और 196(1) के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आने की संभावना है। संगठन ने मांग की है कि मामले में कानूनी परीक्षण कर आरोपी अधिकारी के विरुद्ध FIR दर्ज की जाए और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन की प्रतिलिपि
संगठन द्वारा ज्ञापन की प्रतिलिपि निम्न अधिकारियों को भी प्रेषित की गई—
पुलिस महानिदेशक, जिला रायसेन
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसील गौहरगंज
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसील गौहरगंज
थाना प्रभारी, मंडीदीप थाना
सर्व ब्राह्मण समाज ने स्पष्ट किया कि यह मामला समाज की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए प्रशासन शीघ्र संज्ञान ले और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे।


