Type Here to Get Search Results !

अजित पवार पर शिकंजा, ED ने अटैच की पत्नी की शुगर मिल; जल्द हो सकती है डिप्टी CM से पूछताछ

 

पुणे.महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र राज्य को- ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ी 65.75 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियां सातारा स्थित जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने की है।  ईडी का कहना है कि अजित पवार के महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक के निदेशक रहते इस मिल को मार्कट वैल्यू से काफी कम दाम में नीलाम किया गया था. और जिस कंपनी को बेचा गया उसे अजित पवार और उनकी पत्नी कंट्रोल करते हैं। अजित पावर ने ईडी के एक्शन पर कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

क्या है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा है कि जब्त की गईं संपत्तियों का मालिकाना हक ‘M/s Guru Comodity Service Pvt Ltd’ के पास है और इसे 'M/s Jarandeshwar Sahkari Sugar Karkhana(Jarandeshwar SSK)' को लीज पर दिया गया है। ED के मुताबिक, जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने की ज्यादातर हिस्सेदारी 'M/s Sparkling Soil Pvt Ltd' के पास है, जो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी हुई है।

मनी लांडरिंग की जांच 

 इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा साल 2019 में दर्ज की गई, एफआईआर के आधार पर मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। ED का दावा है कि साल 2010 में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने को नीलाम किया, लेकिन जानबूझकर इसकी कीमत कम तय की गई। जांच एजेंसी के मुताबिक, पवार महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल थे और प्रभावशाली लोगों में से हैं। सहकारी शक्कर कारखाना गुरू कमोडिटी सर्विसेस लिमिटेड ने खरीद लिया और तुरंत इसे जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने को लीज पर दे दिया।

फर्जी कंपनी बनाने का आरोप

 आरोप है कि इसका मालिकाना अधिकार पाने के लिए अजित पवार और उनकी पत्नी ने M/s Guru Comodity Service Pvt Ltd नाम की फर्जी कंपनी बनाई। इसके अलावा जरंडेश्वर शक्कर कारखाने के जरिए सहकारी शक्कर कारखाने के नाम पर पुणे जिला केंद्रीय को ऑपरेटिव बैंक से 700 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया।

 कई चीनी मिलों पर है कब्जाः सोमैया

 वहीं मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि ईडी ने अजित पवार की बेनामी शक्कर कारखाने की संपत्ति जब्त की है। शरद पवार के परिवार ने सहकारी बैंक में घोटाला कर ऐसे कई शक्कर कारखाने अपने नाम किए हैं। रोहित पवार ने इसी तरह से एक शक्कर कारखाना अपने कब्जे में लिया है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

source:https://prachand.in/screws-on-ajit-pawar-ed-attaches-wifes-sugar-mill-deputy-cm-may-be-questioned-soon-20210702


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.