मुख्यमंत्री 18 मई को किसान कल्याण योजना के तहत वितरित करेंगे
1700 करोड़ रू की राशि
जिले में भी आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
रायसेन - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 18 मई को शाम 04 बजे रीवा से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 82 लाख किसान परिवारों को 1700 करोड़ रूपए से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा रायसेन में भी जिला स्तर पर, जनपद स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 18 मई को अपरान्ह 03 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिसमें किसान, हितग्राही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखेंगे। इनके अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत स्तर पर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के संबोधन का लाईव प्रसारण देखा जाएगा।