इंदौर के जाने–माने पत्रकार और बेहद समय में बड़े मुकाम हासिल करने वाले हमारे बीच के साथी श्री अंशुल मुकाती ने दिल्ली में अपनी नई पारी की शुरुआत की है..अंशुल मुकाती राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में अध्यक्ष श्रीहर्ष सिंह चौहान जो मूल रूप से धार मध्य प्रदेश निवासी के निजी सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे...अंशुल मुकाती का मुख्यालय दिल्ली रहेगा..अंशुल मुकाती ने दिल्ली जाकर अपनी नई जवाबदारी का निर्वहन करना शुरू भी कर दिया है...हम सभी की ओर से अंशुल मुकाती जी को अनेक शुभकामनाएं
श्री अंशुल मुकाती का मोबाइल नंबर 9617180491