अगले 3 महीने में 14 राज्यों में होगी सेना की भर्ती रैली
मध्य प्रदेश उत्तराखण्ड में नहीं होगी भर्ती, उत्तर प्रदेश भी 6 जिलों तक सिमटा, युवकों में गुस्सा
भारतीय सेना में 45 हजार 634 पद खाली हैं उनमें 7399 पद अधिकारी वर्ग के हैं। इनकी भर्ती के लिए सेना मुख्यालय द्वारा अगले तीन महीने यानि 1 जुलाई से भर्ती रैली कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। देश में आर्मी के 13 जोनल तथा 62 एरिया रिकू्रटमेंट ऑफिस के माध्यम से सैनिकों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में सामान्य सैनिक, तकनीकशीयन, सैनिक नर्सिंग असिसटेंट, सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर, सैनिक ट्रेड्समैन सहित 11 कैटेगिरी की भर्ती होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती रैली में इस बार भी मध्य प्रदेश विशेष रूप से ग्वालियर चंबल अंचल को दूर रखा गया है। बताया जाता है कि 2018 के अंत में ग्वालियर में भर्ती के दौरान हुड़दंग के कारण ग्वालियर के अलावा 2020 के शुरुआत में शिवपुरी में मात्र 1 दिन ही भर्ती होने के बाद हुड़दंग होने के उपरांत अभी तक भर्ती नहीं हुई। आर्मी अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हम तो भर्ती प्रक्रिया रैली के लिए तैयार हैं परंतु हर बार स्थानीय प्रशासन हमको अनापत्ति प्रमाणपत्र लॉ एण्ड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए नहीं देता, इसलिए हम ग्वालियर चंबल अंचल में भर्ती प्रक्रिया रैली नहीं कर सकते। जो भी सच हो वह तो प्रशासन तथा सेना अधिकारी जानते हैं यह तय है कि विगत 4 साल से ग्वालियर चंबल अंचल में सेना में भर्ती होने वाले होनहार और जांबाज युवकों में इस बात को लेकर गुस्सा बताया जाता है।
सूत्रों अनुसार जल्दी ही इस मुद्दे पर अंचल के युवकों का एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर अंचल के हित में बढ़ती युवकों में बेरोजगारी पर नियंत्रण करने के लिए इस संबंध में अवगत कराएंगे।
किस राज्य में कब रैली
रैली स्थान राज्य सम्मिलित जिले समय
अहमदाबाद गुजरात, दमन, दादर 25 28 अगस्त से 9 सितम्बर
सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल 8 5 सितम्बर से 12 सितम्बर
त्रिपुरा केरल, पांडुचरी 8 8 अगस्त से 8 सितम्बर
दानापुर बिहार, झारखंड 8 2 सितम्बर से 15 सितम्बर
जम्मू जम्मू कश्मीर 7 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक
संबलपुर उड़ीसा 10 27 अगस्त से 31 अगस्त
कोयंबटूर तमिलनाडु 11 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक
्रश्रीगंगानगर राजस्थान 3 28 अगस्त से 6 सितम्बर
पटियाला पंजाब 6 19 अगस्त से 31 अगस्त तक
पारादीप उड़ीसा 10 18 अगस्त से 24 अगस्त तक
अंबाला हरियाणा 7 20 अगस्त से 30 अगस्त तक
ललितपुर उत्तरप्रदेश 6 1 अगस्त से 15 अगस्त तक
गुंटूर आंध्रप्रदेश 7 5 जुलाई से 15 जुलाई तक
भीलवाड़ा राजस्थान 8 20 जुलाई से 29 जुलाई तक
पाटन जम्मू कश्मीर 10 10 जुलाई से 16 जुलाई तक
दिल्ली दिल्ली, हरियाणा 4 1 जुलाई से 21 जुलाई तक