Type Here to Get Search Results !

कोटा-इटावा एक्सप्रेस को पुनः संचालित कराने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार, जो कहा सो किया- डॉ रमेश दुबे

भिण्ड, कोरोनकाल से लगातार 26 महीने से बंद गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस का पुनः संचालन शुरू कर दिया गया है, बीते 26 माह से लगातार ग्वालियर-चम्बल की जनता ये मांग करती आ रही थी कि जल्द से जल्द उक्त रेलगाड़ी का संचालन किया जाए ताकि अंचल के छात्र जो कोटा में अध्ययनरत हैं उन्हें बड़ी सहूलियत मिल सके, रेल यातायात की इन सभी मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से दो बार मिले और दोनों बार कोटा-इटावा एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने हेतु आग्रह किया तथा केंद्रीय मंत्री सिंधिया को इस ट्रेन की महती आवश्यकता के बारे अवगत कराकर कहा गया था कि ग्वालियर-चम्बल के कई छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कम्पटीटिव एक्जाम्स की तैयारी के लिए कोटा में अध्ययनरत हैं साथ ही उक्त ट्रेन एक बहुत बड़े क्षेत्र को जोड़ती है जिसकी वजह से इस ट्रेन की महत्वता बहुत अधिक है अतः उक्त ट्रेन को पुनः संचालित कराने हेतु निवेदन है, डॉ दुबे के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आश्वस्त करते हुए कहा था कि सभी क्षेत्रवासी निश्चिंत रहें, भिण्ड में रेल यातायात को लेकर वो काफी गम्भीरता से प्रयासरत हैं और जल्द ही रेल यातायात के क्षेत्र में भिण्ड को आगे लाने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं।

डॉ दुबे ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया जी ने जो कहा वो करके दिखाया है, उन्होंने ग्वालियर चम्बल की जनता की मांग को सहर्ष पूरा किया और कोटा-इटावा एक्सप्रेस को पुनः शुरू कराया,जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को कोटि कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, आगे भी रेल यातायात के क्षेत्र में इसी प्रकार की खुशखबरी जनता को मिलती रहें,जनता को यही आस और विश्वास है।

डॉ दुबे ने बताया कि गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 21 मई को कोटा से रवाना होकर सुबह 9:50 ग्वालियर पहुंचेगी,उसके बाद भिण्ड इटावा के लिए जाएगी और 22 मई को गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस शाम 5 बजे इटावा से रवाना होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.