भोपाल। बुधवार की रात भोपाल रवाना होने से पहले ग्वालियर में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान हाई वोल्टेज हंगामा हो गया। टिकट वितरण और नाम फाइनल को लेकर अनीता चौधरी की विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से हॉट टॉक हो गई। अनीता ने कहा कि मैं कांग्रेस में राजनीति करूं या नहीं करूं, क्या आपसे मिलकर रहने वाला भी कर पायेगा राजनीति। मुरैना से मेयर प्रत्याशी दावेदार अनिता चौधरी के आरोपों पर डॉक्टर गोविंद सिंह बोले मैं देवियों से दूर रहता हूं। मैं झूठ नहीं बोल सकता, मुरैना में दिनेश गुर्जर की चल रही है। मुरैना का दिनेश गुर्जर महापौर का टिकट फाइनल करा कर आए हैं। वह कमलनाथ के यहां पर बड़ा नेता है। मुझे तो बस सूचना दी कि शारदा सोलंकी को फाइनल करवाया है।अनीता चौधरी ने जवाब दिया कि क्या वो ग्वालियर चम्बल में आपसे और संगठन से भी बड़ा नेता है। कहा मैं मीडिया से बोलूंगी की चम्बल में डॉ गोविंद से बड़ा नेता पैदा हो गया है, उसका नाम दिनेश गुर्जर है। इस पर गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी से बात करो, वो कुछ हल निकाल सकते है। मुझसे पूछा जाएगा तो मैं 100 प्रतिशत अनीता चौधरी का नाम लूंगा, लेकिन मैं उनके सामने हाथ जोड़ने नहीं जाऊंगा। मेरे क्षेत्र तक में पार्टी के ऑब्जर्वर हमें कुछ नहीं पूछ रहे,अब इससे ज्यादा क्या कहूं।
डॉ गोविंद सिंह से हॉट टॉक के बाद अनीता चौधरी बोली कि डॉक्टर गोविंद सिंह ग्वालियर चंबल अंचल के पूजनीय नेता हैं .