नगर निगम चुनावों मे कमल नाथ को अपने ही आदेश के विरुद्ध दिग्विजय खेमे के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा गवालियर ने अपने पदाधिकारी महाराज सिंह पटेल व गोपी लाल भारती से विरोधी तेवरों व ब्यान बाजी के बाद नाथ समर्थक सज्जन वर्मा ने भी कमल नाथ के फैसले के खिलाफ आकर अब बोले यह सँविधान नहीं कार्यकरता का हनन है इसलिये नाथ को यह आदेश वापस लेना चाहिए.
ज्ञात हो कि उस दिन पूर्व कमलनाथ ने यह आदेश जारी किया था कि कोई भी कार्यकर्ता दूसरे वार्ड से चुनाव नहीं लड़ेगा उसी वार्ड का कार्यकर्ता पार्षदौ का चुनाव का टिकट हकदार होगा .
नाथ के इस फैसले के खिलाफ पूरे मध्यप्रदेश में कार्यकर्ता असंतुष्ट बताए जाते हैं.