Type Here to Get Search Results !

जल्दी होगा पुलिस विभाग में उच्च स्तर पर फेरबदल.

 जल्दी होगा पुलिस विभाग में उच्च स्तर पर फेरबदल.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जल्दी ही परिवहन तथा पुलिस विभाग में उच्च स्तर पर फेरबदल करने   को अंतिम निर्णय को अंजाम देने के लिए अगले  4 दिन के अंदर  फैसला लेँगे.

प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के विवादित तथा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे परिवहन आयुक्त मुकेश जैन को चेयरमैन पुलिस हाउसिंग बोर्ड बनाए जाने के संकेत होने के साथी परिवहन आयुक्त के पद के लिए उपेंद्र जैन योगेश चौधरी रवि गुप्ता के नाम पैनल में बताए जाते हैं इन तीन वैसे कोई भी एक परिवहन आयुक्त बनेगा इनमें से ही किसी एक को संचालक खेलकूद  तथा  एक को प्रबंध संचालक पुलिस हाउसिंग बोर्ड बनाया जाएगा जबलपुर में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया जाएगा  सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस मुख्यालय में पवन श्रीवास्तव को प्रशासन की जिम्मेदारी दी जा सकती है साथ ही मुख्यमंत्री के ओएसडी की कुर्सी पर योगेश देशमुख जा विवेक शर्मा किसी एक का नाम चयन किया जाएगा.

एक अन्य जानकारी अनुसार  विवादित आईपीएस मुकेश जैन के पारिवारिक सदस्य के नाम पर विकलांगों के कल्याणक एनजीओ चलाने हेतु शासन से  लिए गए अनुदान में भी  हेराफेरी के आरोप की शिकायत भी सीबीआई को की जा चुकी है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.