नईदिल्ली। देश के 16 वें राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा हुई। 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होगा। राज्यसभा, लोकसभा के सांसद, ओर विधान परिषद के सदस्य, विधायक इसमें मतदान करेंगे।
वोट देने के लिए पसन्द के अनुरूप 1,2,3 लिखना होगा। वरना वोट रद्द हो जाएगा। 15 जून को अधिसूचना जारी होगी। 29 जून को नामांकन की अंतिम तारिख़ है। 18 जुलाई को चुनाव होगा। 21 जुलाई को परिणाम की घोषणा होगी।राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक दल नहीं कर पाएंगे व्हिप जारी- EC
राष्ट्रपति चुनाव में 4809 वोटर,संसद-विधानसभा में डाले जाएंगे वोट
अगला राष्ट्रपति कौन इस मुद्दे पर की आस लगाए जा रहे हैं कि अगला राष्ट्रपति कोई महिला अथवा आदिवासी समुदाय से हो सकता है परंतु मोदी की कार्यप्रणाली को अगर अभी तक देखा जाए क्यों एंड टाइम पर पूर्व की तरह कोई आश्चर्यजनक नाम ही सामने आ सकता है हालांकि सूत्रों से सिटी टुडे जानकारी मिली है मोदी की किचन केबिनेट ने राष्ट्रपति के दावेदारों की सूची मे तीन नाम पर विचार किया जा रहा है जिसका निर्णय अंतिम समय पर ही घोषित किया जाएगा