1989 बेच के आईपीएस श्री एस.के.झा भोपाल कैँप कार्यालय में सोमवार सुबह 11:00 बजे निवर्तमान विवादित भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मुकेश जैन से पदभार ग्रहण करेंगे।
सिटी टुडे। चंबल आईजी रह चुके श्री झा की कार्यशैली तथा छवि देश के चुनिंदा आईपीएस वर्ग में एक सराहनीय है। श्री झा मध्यप्रदेश के चम्बल के अतिरिक्त जबलपुर और भोपाल में भी आईजी के रूप में पदस्थापित रहे हैं। इसके साथ ही वह जहां भी पदस्थ रहे वह हमेशा शासकीय अधिकारी होने के साथ-साथ समाजसेवी, जनसेवक की भूमिका में रहे परन्तु अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित भी रहे श्री संजय कुमार झा अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
ज्ञात हो कि श्री झा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में लगभग 3 साल तक डिप्टी डायरेक्टर जनरल दिल्ली के रूप ऑपरेशन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने श्री झा को पंजाब में ड्रग्स को लेकर गठित एक विशेष अभियान ग्रुप का प्रमुख भी बनाया था। इनके कार्यकाल में ही पंजाब में ड्रग तस्करों के ऊपर नकेल डालने की शुरुआत युद्धस्तर पर नारकोटिक्स विभाग में हुई थी। जिसके कारण उत्तर भारत के ड्रग तस्करों में खलबली मच गई थी। कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होने के साथ ही कर्मचारी अधिकारियों को मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य वह हमेशा परिवार के सदस्य की तरह मानकर शासन के हितों के साथ साथ कर्मचारी अधिकारियों का मनोबल तथा उनके हितों की रक्षा करने में भी श्री झा की कार्यशैली सराहनीय है। श्री झा का सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी के रूप में मुजफ्फरपुर एवं पटना का कार्यकाल भी काफी सफल रहा है। श्री झा इसके अलावा उज्जैन के डीआईजी, खंडवा, सिवनी, दमोह सहित विभिन्न जिलों में एसपी भी रह चुके हैं।