सिटी टुडे। श्योपुर नगर पालिका के कुल 23 वार्ड में 8 कॉंग्रेस, 8 भाजापा, 6 निर्दलीय, 1 आप पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं परंतु महिला पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने के कारण राजा पार्क का कोई भी प्रत्याशी इस वर्ग से नहीं जीती विधायक दुर्गालाल विजयवर्गीय समर्थक भाजापा से विद्रोह कर निर्दलीय चुनाव जीती सीमा सुमन को विधायक दुर्गा लाल विजयवर्गीय अब पार्टी से विद्रोह कर निर्दलीय चुनाव जीते प्रत्याशियों के सहारे अपनी नगर सरकार बनाने मे जुट गए हैं. ज्ञात हो कि जो छह निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं उनमें चार दुर्गालाल विजयवर्गीय समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी हैं जो विजयवर्गीय के अप्रत्यक्ष इशारे से ही पार्टी से टिकट ना मिलने के कारण विद्रोह कर चुनाव लड़े थे ऐसी स्थिति में राजनीति की शतरंज चाल में विधायक दुर्गालाल विजय वर्गीय के सामने जीत की एक चुनौती है।