कानपुर.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून की शाम को कानपुर पहुंचे। दिल्ली से कानपुर का सफर उन्होंने प्रेसिडेंशियल सैलून में किया। करीब 18 साल बाद किसी राष्ट्रपति ने इस सैलून का इस्तेमाल किया है। उनके साथ पत्नी सविता कोविंद भी हैं।
इसके पहले सुबह दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद प्रेसिडेंशियल सैलून से कानपुर के लिए रवाना हुए थे। राष्ट्रपति को रवाना करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ सुनीत शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।