Type Here to Get Search Results !

‘ना’ पाक साजिश ….जम्मू में फिर दिखे ड्रोन

सांकेतिक तस्वीर

                                                   

जम्मू:  बुधवार तड़के कालूचक और कुंजावनी में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन हवा में उड़ते देखे गए हैं। घटना सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालूचक के गोस्वामी एनक्लेव के पास ड्रोन को आसमान में उड़ते देखा गया। वहीं कुंजावनी के करीब भी एक ड्रोन देखा गया है, बताया जा रहा है कि संदिग्ध ड्रोन करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। इससे पहले भी रविवार की रात कालूचक मिलिट्री स्टेशन के करीब दो ड्रोन देख गए थे। एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद से सुरक्षाबल अलर्ट हैं और ऐसे में ड्रोन दिखने के तुरंत बाद इनपर फायरिंग की गई जिसके बाद दोनों ड्रोन वहां से गायब हो गए।


NIA कर रही ड्रोन अटैक की जांच

जम्मू के एयरफोर्ट स्टेशन पर शनिवार रात हुए ड्रोन हमले के बाद से लगातार सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर हैं। हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है और इसके पीछे किसी बड़ी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। आतंकी सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की फिराक में हैं और इसी मकसद से एयरफोर्स स्टेशन पर ये हमला हुआ था।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.