मुंबई/नई दिल्ली. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। कुंद्रा को पोर्न फिल्मों के निर्माण में शामिल होने के आरोप मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने सोमवार रात गिरफ्तार किया था।
कुंद्रा को आज यानी मंगलवार को इस मामले में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज कुंद्रा और उनके आईटी हेड रयान थोर्पे को 23 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है। प्रोपर्टी सेल ने कोर्ट को बताया कि इस पूरे गोरख धंधे से राज कुंद्रा मोटे पैसे कमा रहे थे। राज की कंपनी को फॉरेन करेंसी मिली है। बिना राज की कस्टडी के आगे की जांच करना मुश्किल है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा और ब्रिटेन में रहने वाले उनके भाई ने मिलकर एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम है केनरिन। वीडियो भारत में शूट किए गए और फिर उन्हें वी ट्रांसफर के जरिए केनरिन के लिए ब्रिटेन ट्रांसफर किया जाता था ।कुंद्रा ने इस इंडस्ट्री (अश्लील फिल्मों की इंडस्ट्री) में करीब 8 से 10 करोड़ रुपये लगाए थे।