पुणे . जिले में जीका वायरस की पहली मरीज पाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे की पुरंदर तहसील में एक 50 साल की महिला को जीका वायरस का संक्रमण हुआ है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है और उनका इलाज शुरू है।
केरल में अभी तक 63 केस
दूसरी तरफ केरल में जीका के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में दो और लोगों को जीका का संक्रमण हो गया है। इस तरह से केरल में कुल 63 लोग जीका से संक्रमित हो चुके हैं। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक राज्य में फिलहाल 3 ऐक्टिव मरीज हैं।
ये हैं लक्षण
बता दें कि जीका मच्छरों द्वारा फैलाया जाने वाला वायरस है। यह अधिकतर एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया भी फैलाता है। जीका वायरस से संक्रमित होने वालों में बुखार आने, हाथ-पैरों में दर्द, त्वचा पर निशान, कंजक्टिवाइटिस यानी आंख आने के लक्षण दिखाई देते हैं।