हालांकि श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 7 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। लेकिन मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए दिखे।
धवन ने श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को मैच के बाद कुछ खास टिप्स दिए। श्रीलंका की पूरी टीम मैदान पर धवन को घेर कर खड़ी थी।
टी20 सीरीज में हार झेलने वाली टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन को लोगों ने ट्रोल नहीं किया। लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते दिखाई दिए। ‘गब्बर’ का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।