Type Here to Get Search Results !

Corona Third Wave/ 6 से 12 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन जल्द

 


नई दिल्ली.
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच 6 से 12 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन की तैयारी जोरों पर चल रही है। भारत बायोटेक ने जून में ही बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया था अब ट्रायल में शामिल बच्चों को दूसरी डोज देने की तैयारी हो रही है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स में 6-12 साल के उन बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है जो ट्रायल में शामिल हुए थे। इसी महीने मे अंतरिम रिपोर्ट भी आ जाएगी जिससे बच्चों पर इसके असर का पता चल सकेगा।  ट्रायल के लिए तीसरे ग्रुप में 2 से 6 साल की उम्र के 175 बच्चों को शामिल किया गया है।बता दें भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर कोवैक्सीन का निर्माण किया है और यह फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है।

ट्रायल की वीडियो रिकार्डिंग

बच्चों के ट्रॉयल में कई खास सावधानियां बरती जा रही हैं। ट्रायल के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है। बच्चों और उनके माता-पिता से सहमति पत्र लिया जा रहा है। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ का नम्बर भी दिया जा रहा है, जिससे कि किसी भी तरह की परेशानी होने से तुरंत संपर्क किया जा सके। जिन बच्चों को ट्रायल के लिए चुना गया, पहले उनकी शारीरिक फिटनेस की भी जांच की गई थी।






Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.