प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को कथित रिश्वत के आरोप में पूछताछ के लिए 5 जुलाई को तलब किया है। एक हफ्ते में देशमुख को यह तीसरा समन है। जांच से जुड़े ईडी के एक सूत्र ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने देशमुख को पांच जुलाई को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। देशमुख इससे पहले मामले में ईडी के दो समन में शामिल नहीं हुए थे। 29 जून को, देशमुख कोविड महामारी का हवाला देते हुए दूसरे समन में शामिल नहीं हुए थे। उनहोंने कहा कि वह किसी भी वीडियो या ऑडियो माध्यम से जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं। देशमुख ने पिछले हफ्ते भी नागपुर में अपने आवास पर तलाशी के बाद ईडी के पहले समन में भाग नहीं लिया था। उन्होंने वित्तीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा था।
परमबीर सिंह की गिरफ्तारी टली, 6 जुलाई तक राहत
अत्याचार प्रतिबंधक कानून (atrocities law) के अंतर्गत आरोपी मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को 6 जुलाई तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है।परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने उच्च न्यायालय (high Court) में दायर याचिका में अकोला के पुलिस निरीक्षक भीमराव घाडगे की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले को रद्द करने की मांग की है।