Type Here to Get Search Results !

जनता को गुमराह करने ग्वालियर आये कमलनाथः पंकज चतुर्वेदी

ग्वालियर-चंबल की जनता से 15 महीने की सरकार के समय किए गए अन्याय के लिए माफी मांगे कमलनाथ

सिटी टुडे,ग्वालियर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 29 जून को ग्वालियर क्षेत्र में जनता को गुमराह करने आ रहे हैं। ये वही कमलनाथ हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए ग्वालियर-चंबल के विकास कार्यों को रोक रखा था। यह बात मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने मीडिया में जारी बयान में कही।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने ग्वालियर-चंबल सहित पूरे प्रदेश के विकास को ठप कर दिया था। कमलनाथ खाली खजाने का रोना रोते रहे, संबल योजना से गरीबों को अपात्र कर नाम हटाते रहे श्री चतुर्वेदी ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे से पहले सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा-

1. ग्वालियर-चंबल के किसानों की सम्मान निधि का पैसा जो प्रधानमंत्री सीधे किसानों को देते हैं, उसे क्यों अटकाया? 

2. जयारोग्य अस्पताल के निर्माण को  क्यों रोका? 

3. जयारोग्य अस्पताल को बाईपास सर्जरी के पैसे क्यों नहीं दिए गए?

4. चंबल एक्सप्रेस वे के निर्माण को ठंडे बस्ते में क्यों डाला? 

5. 15 महीने की सरकार में ग्वालियर-चंबल के विकास को क्यों रोका?

6. मुख्यमंत्री रहते हुए ग्वालियर - चंबल क्षेत्र में पैर तक नहीं रखा और सिर्फ छिंदवाड़ा को पैसे आवंटित करते रहे?

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे में वे यहां आकर जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं करेंगे। उनके झूठ का खुलासा हो चुका है। जिसे अब जनता भी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि 10 दिन में दो लाख तक किसान कर्जमाफी का वादा झूठा निकला। युवाओं को 4 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ते का झांसा दिया। कन्यादान योजना में 51 हजार की कोरी घोषणा कर बेटियों को ठगा। गेंहूं पर बोनस, फसल बीमा, किसान समृद्धि निधि को भी डकार गए। लाडली लक्ष्मी योजना से नन्हीं बेटियों को भी तरसाया। गरीबों का सहारा बनी संबल योजना को तहस नहस किया। गरीबों के लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के ढाई लाख आवास लौटाए। राज्य बीमारी सहायता योजना बंद कर मुफ्त इलाज सुविधा छीनी। मेधावी छात्र योजना के स्मार्ट फोन, लैपटॉप सब बंद कर दिए। भू-माफिया के नाम पर आतंक बरपाया गया, भ्रष्टाचार किया गया।

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कमलनाथ के  ग्वालियर आने से कोई फायदा नहीं है। ग्वालियर की देवतुल्य जनता ने श्रीमती सुमन शर्मा जी को महापौर बनाने हेतू  सुनिश्चित जीत तय कर ली है। अंत में श्री पंकज चतुर्वेदी ने महानगर के सभी मतदाताओं से कहा के भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा को समर्थन देने के साथ ही सभी सम्मानीय मतदाता मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान कर सर्वाधिक वोटों से मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वोटों से सुमन शर्मा को जिताने का संकल्प ले.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.