Type Here to Get Search Results !

दशरथ पटेल जीते सर्वाधिक रिकॉर्ड वोटों से

सिटी टुडे। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व परिवहन अधिकारी सीधी टक्कर में जिले मे सर्वाधिक मतो 1423 मत से जीतकर जिले रिकॉर्ड स्थापित किया है.

ज्ञात हो कि मूल रूप से इसी जिले के ग्राम बम्हारी शीतल के निवासी दशरथ पटेल दिसंबर 2022 में परिवहन अधिकारी के पद से सेवा मुक्त होने के बाद समाज सेवा के उद्देश्य राजनीति में आमद देकर यह उनका पहला चुनाव है हां अभी तक वह चुनाव लड़वाते  रहे हैं. पटेल ने सिटी टुडे से चर्चा करते हुए बताया कि मेरा लक्षय ईमानदारी कर्मठता से समाज सेवा करना है राजनीति तो एक प्लेटफार्म होती है पटेल ने बताया कि देश हित में केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो निस्वार्थ रूप से सनातन परंपरा अनुसार जनहित के कार्य करती है.

सूत्रोंनुसार पटेल का अगला सपना विधायक बन निवाड़ी जैसे पिछड़े जिले के विकास के लिए सक्रिय होकर कार्य करने का लक्ष्य है.

ज्ञात हो कि यह वही दशरथ पटेल है जिन्होंने अपने ही परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के विरुद्ध अवैध वसूली की शिकायत में मुख्य महत्वपूर्ण गवाह है जिसकी जांच लोकायुक्त द्वारा की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.