Type Here to Get Search Results !

श्योपुर : रेड क्रॉस संस्था सक्रियता बढ़ी अब पीड़ितों व जरूरतमंद को मिलेगा लाभ

 

सिटी टुडे। श्योपुर जिले में वैसे तो रेडक्रास के उद्देश्य 1984 के पूर्व से 50 सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति के माध्यम से संचालित किया जा रहा था इस संस्था के सचिव डॉक्टर ओपी शर्मा पिछले 40 साल से(80 वर्षीय) सचिव है में शयोपुर कलेक्टर शिवम वर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद जब उन्होंने समाज हित में इस संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए इस संस्था को सक्रिय करना शुरू किया बताया जाता है कि वर्तमान में इस संस्था के 200 आजीवन सदस्य है साथ ही संस्था की ओर से नामाँकित को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल  द्वारा शयोपुर के युवा अभिभाषक समाजसेवी अमित सूद को राज्य प्रबंध समिति में सदस्य बनाया गया तो उन्होंने वर्षों से लंबित संस्था द्वारा प्रस्तावित जिला चिकित्सालय के पास मरीजों तथा उनके परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला का निर्माण करवाया जाना था  प्रस्तावित भूमि  को सूद के साथ अन्य सक्रिय सदस्यों ने जब इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट को मंजूरी करने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा से चर्चा की तो उन्होंने ना केवल भूमि आवंटित की बल्कि के समाज सेवा में जनहित में भूमि का कब्जा दिलवाकर सदस्यों को अनुरोध  किया कि जल्दी ही इसका निर्माण कराया जाए जिससे जिले के पीड़ित मरीजों तथा उनके परिजनों को लाभ मिलेगा।



ज्ञात हो कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय के अंदर मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.

जिला चिकित्सालय मैं डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ रेडक्रास के सचिव ओपी शर्मा ने बताया के ओपीडी के अंदर डॉक्टरों द्वारा समय पर ना बैठ कर घर से मरीजों का इलाज करना की परंपरा से ग्रामीण अंचल का मरीज काफी परेशान होता है जिस कारण कई मरीजों बेहतर इलाज के लिए राजस्थान चले जाते हैं इस व्यवस्था में भी सुधार होना चाहिए.

रेड क्रॉस संस्था के प्रदेश समिति के सदस्य अमित सूद  राजेंद्र जाधव ने सिटी टुडे से चर्चा के दौरान बताया कि जल्दी धर्मशाला का निर्माण शुरू करवा कर रेड क्रॉस संस्था द्वारा ब्लड बैंक की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है जिसको जल्दी स्वीकृत करा लिया जाएगा.

संस्था के सचिव ओपी शर्मा व सीएमओ बीएल यादव ने बताया कि रेड क्रास के उद्देश्य के तहत जल्दी ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केम्प लगाए जाएंगे.

सिटी टुडे द्वारा शयोपुर में जब इस संस्था के कार्यों की समीक्षा की गई तो कई नागरिकों ने बताया कि सदस्य संस्था का उद्देश्य तो बहुत अच्छे हैं परंतु पिछले काफी समय से संस्था निष्क्रिय जैसी स्थिति में थी वर्तमान कलेक्टर शिवम वर्मा इस संस्था को गतिशील बनाया है संस्था के आजीवन सदस्यों की संख्या तो बढ़ रही है परंतु  संस्था के  कुछ ही आजीवन सदस्य सक्रिय है अगर सभी/आधे ही  सदस्य सक्रिय हो जाएं तो संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति पीड़ितों को और अधिक गति से मिलेगी.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.