टीम कमलनाथ से सलूजाआऊट
June 08, 2022
0
भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलvनाथ ने मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष एवं पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया कोर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। श्री सलूजा को उनके सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से नरेंद्र सलूजा की शिकायतें कमलनाथ सरकार के टाइम में रहते हैं हो रही थी कई गंभीर शिकायतों के प्रमाण भी दिए गए थे परंतु राजनीतिक घुसपैठिया बन कर सलूजा का कोई बाल बांका नहीं कर पा रहा था यहां तक कि उनके ऊपर आरोप यह भी लगे कि वह कांग्रेस की रणनीति भाजपा के नेताओं को आदान-प्रदान भी करते रहे हैं सलूजा के ऊपर अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे वही बताया जाता है सलुजा के ऊपर इंदौर में चेक बाउंस के कई मामले शिकायतें/लंबित हैं कई व्यापारी पीड़ित हैं. टीम कमलनाथ से आउट हो जाने के बाद इंदौर ही नहीं प्रदेश के कई पीड़ित लोगों ने प्रशंसा जाहिर की है.
Tags