देश में आये दिन नेताओ की दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं इसी के चलते मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया का सुपरवाइजर को जूते से पीटने का वीडियो सामने आया है। दरअसल वीडियो आज से पांच दिन पहले का हैं बताया जा रहा हैा कि विधायक भूरिया टंकी के निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थ। जहां पर टंकी निर्माण में उपयोग किए जाने वाले समान की क्वालिटी को लेकर सुपरवाइजर से बहस हो गई। उसके बाद विधायक भूरिया अपना आपा खो बैठे और सुपरवाइजर को जूते से पीटने लगे।आपको बता दें कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया के इससे पहले भी ऐसा कांण्ड कर चुके हैं दरअसल बात 2019 की हैं जब कांग्रेस सरकार थी तब विधायक के कुछ कार्यकर्ताओं जो कि बाइक पर तीन लोग सवार थे का चालान कटने पर अधिकारी का तबादला करबा दिया था। वही विधायक का सुपरवाइजर को जूता मारने वाला VIDEO को लेकर कॉन्ट्रैक्टर भी डर रहे हैं उनका कहना हैं कि वह इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाहते।