Type Here to Get Search Results !

भाजपा में निष्ठावान महिला नेत्री प्रतिभा जैन की अनदेखी, निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का लिया निर्णय, भरा नामांकन


 
भाजपा में निष्ठावान महिला नेत्री प्रतिभा जैन की अनदेखी, निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का लिया निर्णय, भरा नामांकन

भाजपा में निष्ठावान महिला नेत्री प्रतिभा जैन की अनदेखी, निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का लिया निर्णय, भरा नामांकन

 - पोहरी में पार्षद पद हेतु टिकट वितरण में भाजपा की करनी और कथनी में दिखा अंतर.

पोहरी : नगरीय निकाय चुनावों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक है पार्टी की ओर से जारी लिस्ट मे नाम  न होने के चलते भाजपा  महिला  नेत्री श्री मति प्रतिभा जैन निर्दलीय चुनाव मैदान मे आज अपना नामांकन भरकर पार्टी को बता दिया क़ी निष्ठावान कार्यकर्त्ता क़ी पार्टी मे अनदेखी के चलाते  आज अपना नामांकन भरा  है पार्टी वैसे ही बगावत करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है । इस बार पोहरी नगर परिषद में पहली बार चुनाव होने जा रहा है यहाँ भी निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । भारतीय जनता पार्टी भले ही महिलाओं की भागीदारी पचास फीसदी तय करने की बात करती हो लेकिन जब बात पोहरी नगर परिषद की आती है तो पार्टी के दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं । जानकारी के मुताबिक नगर की एकमात्र सक्रिय महिला कार्यकर्ता नगर परिषद के वार्ड 5 से टिकिट की दावेदारी कर रही हैं और जीत के लिए जनाधार भी रखती हैं लेकिन पार्टी ने उनको तवज्जों नहीं दी  अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में आकर भाजपा को ही चुनौती देंगीं ।

 भाजपा नेत्री लंबे समय से पार्टी के विभिन्न पदों प्रदेश सहित जिला मंत्री , जिला महामंत्री जैसे पदों पर रहकर पार्टी की पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं, उनके पति जनसंघ के समय से ही पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं और लगातार सक्रिय भूमिका रहकर पार्टी का कार्य कर रहे हैं । इनके पति पार्टी का झंडा थामकर जम्मू कश्मीर तक पैदल यात्रा कर चुके हैं.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.