विधानसभा चुनावों को लेकर संघ का संदेश.... सूत्रों अनुसार
देश में 2023 मे जिन राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव होना है वहां के लिए भा.जा.पा से अधिक r.s.s. को चिंता है इसके लिए संघ प्रमुख की अध्यक्षता में कुछ बिंदुओं पर मंथन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संगठन में युवा वर्ग को आगे लाने के उद्देश्य बड़े बदलाव करने हेतु अंतरिक गाइडलाइन बनाई गई है गोपनीय सूत्रों अनुसार इस गाइडलाइन के तहत अक्टूबर 2023 की स्थिति में जो भी वर्तमान विधायक है उनको चुनावी दंगल से दूर रखा जाएगा अर्थात उनको विधानसभा प्रत्याशी नहीं बनाया जाए ठीक इसी प्रकार 2018 के विधानसभा चुनाव में 10,000 से अधिक वोटों से हारे प्रत्याशी इस गाइडलाइन में शामिल है एक अन्य जानकारी के अनुसार 5000 से कम वोटों से जीते विधायकों को टिकट से वंचित कर युवा प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा.
प्राप्त जानकारी अनुसार संघ के इस संदेश को अगर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में लागू करती है तो मध्य प्रदेश से विधानसभा अध्यक्ष के अलावा दो मंत्री 13 विधायक उम्र दराज 70 के पार की श्रेणी में आते हैं
5000 से कम वोटों से जीते एक मंत्री नो वर्तमान विधायक के अलावा 10,000 से अधिक मतों से हारे प्रत्याशी 1 दर्जन से अधिक बताए जाते हैं जिनमें प्रदेश में सर्वाधिक 42000 से अधिक वोटों से अरे शयोपुर के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय वर्गीय का नाम भी शामिल बताया जाता है