बेलगाम अशोकनगर जिला परिवहन अधिकारी(DTO) को कारण बताओ नोटिस जारी।
त्रिस्तरीय चुनावों के प्रति आयुक्त मुकेश जैन भी गंभीर नहीं.
जिला परिवहन अधिकारी(DTO) को कारण बताओ नोटिस जारी।
ग्वालियर:- त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के प्रति ढिलाई बरतना अशोकनगर के जिला परिवहन अधिकारी हीरालाल सिमरिया को भारी पड़ता नजर आ रहा है। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने श्री सिमरिया को दो वार्षिक वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।संभाग आयुक्त श्री सक्सेना द्वारा विगत दिवस अनुविभाग चंदेरी में पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बैठक ले रहे थे.
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय महत्वपूर्ण चुनावों में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरे हुए हैं भी चुनाव प्रबंधन के प्रति लापरवाह हो कर मुख्यालय से नदारद हैं जैन ने अपनी कार्यशैली के कारण सभी अधिकार विकेंद्रीकरण कर रखे हैं सभी अधिकारियों को मौखिक निर्देश है कि मेरी बिना अनुमति के कोई कार्य आदेश जारी न किए जाएं इसीलिए मुख्यालय में बैठे अधिकारी विकलांग जैसी स्थिति में होकर आयुक्त मुकेश जैन की फोन अथवा उनके चहेते अघोषित आयुक्त विवादित निरीक्षक के फरमान का इंतजार करते हैं.