श्योपुर mp में पुरानी कचहरी रोड़ नवग्रह मन्दिर के पास यह दो मंजिला नीचे तीन दुकान सहित ऊपर दूसरी मंजिल पर सरकारी ओकाफ बिभाग का राधा दामोदर जी का मंदिर स्थित है।
मंदिर के नीचे तीन दुकानों का किराया आता है।
इसके अलावा मंदिर के नाम ग्राम ईछापुरा में 4-150 हेक्टेयर यानि 22 बीघा कृषि भूमि स्थित है।
जिसका करीब 1-50 यानि एक लाख पचास हजार रुपये सालाना भत्ता भी ढोंगी पुजारी द्वारा गोकुल माली से प्राप्त किया जाता है। अब आश्चर्यचकित बात यह है कि इस घोर कलयुग में धर्म के नाम पर पूरे देश में राजनितिक नोटंकी जारी है। ढोंगी भक्तों द्वारा शिवलिंग तलाशे जा रहे हैं। जबकि दो ढोंगी पुजारियों के आपसी विवाद में यह भगवान वर्षो से ताले में बन्द कर मंदिर की आय का उपयोग निजी जीवन में किया जा रहा है। भक्तों को यह घोर धार्मिक अपराध नजर ही नहीं आ रहा।
यह अपराध श्योपुर के पुजारी संघ को कई बार बताया जा चुका है परंतु वह भी इसे ढाकने में लगे रहते हैं।
जिला प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी को तत्काल सरकारी मंदिर को अपने अधिग्रहण में लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर ईमानदार संस्कारवान योग्ग्य जानकार पुजारी की नियुक्ति की जाकर भगवान का ताला खुलवा कर आजाद किया जाये ।
ताकि नियमित रूप से पूजा अर्चना की जा सके ।