सिटी टुडे, जबलपुर। जबलपुर जिले के गोटेगांव विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल उनके पुत्र मोनू पटेल और गार्ड शरद बरकड़े के खिलाफ सुनवाई के लिए दायर की गई याचिका को हाइकोर्ट में स्वीकार कर लिया गया है। इस मामले की सुनवाई 5 सितंबर को की जाएगी।
याचिकाकर्ता ने बताया कि 18 नवंबर 2014 को जब वह शासकीय अस्पताल गोटेगांव में खड़ा हुआ था उसी समय विधायक जालम सिंह पटेल अपने बेटे मोनू पटेल और शरद बरकड़े के साथ पहुँचे और लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।