सिटी टुडे। शिवपुरी स्थित मप्र पर्यटन विभाग के टूरिस्ट विलेज होटल में गेल कंपनी के एजुकेटेड नियर आशुतोष होटल टूरिस्ट विलेज कमरा लेकर रुके हुए थे बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाने के साथ घंटों अंधेरा छाया रहा वही खाने की समस्या भी आ गई जिसको लेकर उन्होंने स्टाफ से चर्चा की तो होटल के स्टाफ का दुर्व्यवहार इतना आपत्तिजनक था जिसको लेकर इसका आशुतोष व उनके साथियों ने विरोध किया लेकिन स्टाफ ने निपट लेने की बात कही।टूरिस्ट विलेज शिवपुरी के स्टाफ का इस तरह से दुर्व्यवहार तथा अपशब्दों का प्रयोग वीडियो वायरल आंखों देखा हाल आप खुद कह सकते एक सच्चाई