सिटी टुडे। नलखेड़ा स्थित विष प्रसिद्ध मां बगुलामुखी मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर है माँ की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है जो कि किसी चमत्कार से कम नहीं है। आकाशीय बिजली बीते गुरुवार को रात्रि 8:45 बजे गिरी इस घटना से मंदिर के गर्भ गृह में लगे कुछ कांच टूटकर।गिर गए परन्तु मंदिर परिसर व गर्भ गृह में उपस्थित किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की चोट तक नहीं आई है। मंदिर परिसर को भी अधिक नुकसान नहीं हुया है क्योंकि मंदिर के शिखर में ताड़ित चालक होने से अधिक नुकसान नहीं हुया है हालांकि मंदिर परिसर के अंदर गर्भ गृह की छत पर लगा पंखा जल गया है।