सिटी टुडे, भोपाल। मध्यप्रदेश के कई शहरों में 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी-नाले उफनाकर सीमाएं तोड़ने लगे हैं। प्रदेश में आज बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती किनारे बाढ़ का खतरा है। भोपाल-मंडीदीप रोड पर समरधा के पास ढलान पर पुल की मिट्टी धंस गई। यहां ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है। मामले में शाम को इंजीनियर को नोटिस दिया गया है। वहीं, निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। कलियासोत नदी पर पुल इसी साल बनाया गया था।