Type Here to Get Search Results !

पँजाब : मुख्यमंत्री की दूसरी शादी कल


सिटी टुडे, चंडीगढ़। पँजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल 7 जुलाई को डॉ गुरप्रीत कौर के साथ दूसरी शादी करने जा रहे है। उनकी यह शादी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री बंगले पर ही होगी जो कि सिख रीति रिवाज अनुसार गुरु ग्रन्थ साहिब जी की पावन हाजिरी में 4 लांव लेकर आनंद कारज संपन्न होंगे। यह कार्यक्रम उनके घर पर बड़े सरल और सादगी भरे अंदाज में होगा, जिसमें सिर्फ परिवार वाले ही शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल नव दंपति को आशीर्वाद देने समारोह में पहुंचेंगे। भगवंत मान इस समय 48 वर्ष के है व वर्ष 2015 में उनका अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर के साथ आपसी रजामंदी से तलाक हो चुका है जिनसे भगवंत के 2 बच्चे हैं जिनमे 1 लड़का व 1 लड़की हैं जो कि लंबे समय से अपनी मां इंदरप्रीत कौर के साथ अमेरिका में रह रहे है। हालांकि भगवंत मान द्वारा मुख्यमंत्री के पद पर शपथग्रहण समारोह में दोनों बेटा-बेटी अमेरिका से स्पेशल पँजाब आए थे।
सूत्रों अनुसार भगवंत मान की माता हरपाल कौर व बहन मनप्रीत कौर दोनों ही इस दूसरी शादी के प्रमुख सूत्रधार है क्योंकि माता हरपाल कौर चाहती थी कि भगवंत दुबारा अपनी गृहस्थी की शुरुआत करें और बहन मनप्रीत कौर ने अपनी सहेली डॉ गुरप्रीत कौर को मां से मिलवाया और माँ हरपाल कौर ने बहन मनप्रीत कौर की पसंद पर सील लगाकर भगवंत मान को इस शादी के लिए तैयार कर लिया।
मान परिवार ने बताया कि इस शादी में एक पैसा भी सरकारी खर्च न किया जाकर पूरा खर्चा भगवंत मान स्वयं वहन करेंगे। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.