सिटी टुडे, सागर। जिले के बंडा के बहरोल थाने के तहत आने वाले ग्राम उल्दन में हैडपंप में आग निकलने की आश्चर्यजनक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आते है ही गांव में लोगों की भीड़ लग गई। सभी कुदरत के इस अजीब घटना को देखकर आश्चर्य प्रगट करते रहे। बताया जा रहा है कि कल शाम के समय ग्राम उल्दन के एक हैडपंप के पास एक व्यक्ति ने जाकर माचिस जलाई तो उसमें से आग निकलने लगी। हैंडपंप से निकली आग करीब 5 मिनट तक जलती रही। बताया जाता है कि गांव के हैंडपंप में आग निकलने का यह पहला मामला नहीं है। आग इस गांव में कई हैंडपंप से निकल चुकी है। इस गांव के हैंडपंप एवं बोरवेल से सैंपल लिए गए थे। यह संभावना जताई जा रही है कि ग्राम उल्दन में हीलियम के साथ मीथेन गैस भी मौजूद है।
ग्राम उल्दन निवासी हरनाम पटेल ने बताया कि इसमें करीब शाम के समय से आग निकल रही है। एक लड़के ने बीड़ी पीने माचिस की तिल्ली जलाई तो पास में हैडपंप में से आग निकलने लगी। उन्होंने कहा कि यदि इसमें गैस है तो संबंधित विभाग को जांच और परीक्षण कर ऐसे हैंडपंप को बंद कर देना चाहिए अन्यथा कोई गंभीर घटना भी घट सकती है। वैसे आग लगने का कोई वैज्ञानिक कारण या आधार सामने नहीं आया है। वहीं कई ग्रामीण इसे चमत्कार भी मान रहे हैं।