Type Here to Get Search Results !

NHAI राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व निर्माणकर्ता कंपनी की मिलीभगत से अवैध उत्खनन रॉयल्टी की चोरी, प्रशासन मौन

सिटी टुडे। शिवपुरी में बाईपास से ग्वालियर की ओर बन रही 16 किलोमीटर की लंबी सड़क अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बनाई जा रही है यही नहीं निम्न स्तर की गुणवत्ता का निर्माण कार्य को भी NHAI के अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जाना, पिछले कई सालों से बार-बार समावधि बढ़ाई जाना अधिकारियों की कम्पनी से सांठगांठ साबित करती है।

16 किलोमीटर लंबी बन रही इस सड़क पर मेजरमेंट के विपरीत बेहद हल्के स्तर की गिट्टी, वह भी अवैध उत्खनन के साथ मुर्रम अवैध खनन कर उच्च स्तर पर रॉयल्टी की चोरी भी निर्माणकर्ता कंपनी के साथ अधिकारियों की सांठगांठ होने के कारण बेखौफ जारी है जिससे शासन को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। करोड़ों रुपए का अवैध उत्खनन तथा करोड़ों रुपए की रायल्टी की चोरी पर खनिज अधिकारी अपनी कमीशन मिलने के कारण आंखों पर पट्टी बांधे हुए है परंतु जिला प्रशासन क्यों मौन है यह भी रहस्य बना हुआ है।

तकनीकी जानकारों के मुताबिक अभी तक हुए निर्माण कार्य की हकीकत मेजरमेंट निकाल कर सड़क निर्माण में उपयोग की गई गिट्टी एवं मुर्रम की हकीकतपैमाइश निकल जाएगी जिससे प्रमाणित हो जाएगा कि अवैध उत्खनन एवं रायलटी की चोरी घटिया निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं कंपनी के बीच अघोषित समझौता है परंतु कोई भी जांच एजेंसी अवैध उत्खनन के साथ ही रॉयल्टी चोरी के आर्थिक घोटाले को अनदेखा कर निर्माणकर्ता कंपनी के हौसले बढ़ा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्वालियर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध उत्खनन से बनाई गई सड़क एवं रायलटी चोरी का बहुत बड़ा आर्थिक घोटाला उजागर हो सकता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.