सिटी टुडे,देवास। यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को भाजपा को ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया देवास पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद जब सर्किट हाऊस पहुंची तो उनसे मिलने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे। इसी दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हस्ते हुए सज्जन सिंह वर्मा को बीजेपी आने की बात कहीं। इस पर इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी मुस्कराते हुए कहा कि- आपके मुख्यमंत्री शिवराज जी नहीं आने देंगे।
दरसअल जिला पंचायत अध्यक्ष को जो बंगला मिलता है वह अधिकारी को दे दिया गया है। इसके चलते कांग्रेस से चुनकर आई जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया को अभी तक बंगला नहीं मिल पाया है। इसी मामले की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिलने पहुंचे थे। बात करने के दौरान बीजेपी नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हस्ते हुए सज्जन सिंह वर्मा को बीजेपी आने का ऑफर दिया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का झंडा प्रदेश में आप ही उठाये हैं। आ जाओ हमारी पार्टी में। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी मुस्कराते हुए बोले कि-शिवराज जी नहीं आने देंगे। मामले में सज्जनसिंह वर्मा ने कहा की यह उनका बड़प्पन है। वह राज परिवार से आती हैं। उनकी बात काटना अच्छा नहीं हैं। उनका सम्मान हमने किया है। मैंने उन्हें बता दिया कि अगर आप हमें पार्टी में लोगे तो आपके मुख्यमंत्री आपसे नाराज हो जाएंगे।
हालांकि बाद में मीडिया से सज्जन वर्मा ने चर्चा करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि वो राजपरिवार की सदस्य है इसलिए उनकी बात को सीधा काट नहीं सकता अतः मैंने मुख्यमंत्री के नाम से अपना बचाव कर लिया।