सिटी टुडे। मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल अपने निर्धारित कार्यक्रम शिवपुरी जिले के हातोद गांव में पहुंचकर आजादी के महान योद्धा लाल किले से आई आवाज ढिल्लों सहगल शाहनवाज के प्रमुख नायक कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों की समाधि पर पहुंचकर भावुक हो गए तथा भावुक मन से उनको पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर वह स्वयं को ना रोक सके तथा कर्नल ढिल्लों के उन शब्दों को उसी जोश से नारा लगाते हुए जय हिंद जोर से बोले। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री ढिल्लों के पुत्र सर्वजीत सिंह ढिल्लों नाती जगजीत सिँह आदि अन्य परिजनों से मिलकर श्री दलों के बलिदान को याद करते हुए कहा के मैं धन्य हूं कि इस समाधि पर आकर उस योद्धा के परिजनों से मिलकर जिसने देश की आजादी के लिए आजादी मिलने तक संघर्ष किया. इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने समाधि स्थल पर अशोक का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया। समाधि स्थल पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एसपी राजेश सिंह के अलावा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा समाजसेवी संगठनों के लोग उपस्थित थे।