Type Here to Get Search Results !

रीवा में चाकघाट महाविद्यालय में नकल का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निरीक्षण

सिटी टुडे। रीवा जिले के एक निजी महाविद्यालय में नकल प्रकरण का वीडियो वायरल (Rewa Cheating Viral Video) होने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। शनिवार को कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) के निर्देश के बाद एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय द्वारा संबंधित महाविद्यालय में निरीक्षण किया गया। साथ ही इस संबंध में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा द्वारा वीडियो की जांच कराने के लिए टीम गठित करने की बात कही गई है। वायरल वीडियो के अनुसार प्रबंधन द्वारा खुद ही विद्यार्थियों को नकल कराई जा रही है।
गौरतलब है कि जिले के अधिकतर महाविद्यालय ऐसे हैं जहां नकल कराए जाने के मामले हमेशा ही सामने आते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा इस बात से अंजान है। इसके बावजूद विवि द्वारा इन नकलची महाविद्यालयों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई न किया जाना विवि की कार्यप्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इस वीडियो को मयंक तिवारी नामक ट्वीटर हैंडल (Mayank Tiwari Twitter) से शेयर किया गया है। जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी टैग किया है। संदेश में लिखा गया कि रीवा में खुलेआम नकल का वीडियो आया सामने, निजी महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा के दौरान मोबाइल व किताब से नकल करते हुए नजर आए छात्र। हालांकि इस वीडियो में किसी महाविद्यालय के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.